आप भी इस दुनिया में खास अनोखे है - Best Motivational Stories in Hindi for Students - Sad status in Hindi for life | Thouhts | Quotes in Hindi
FBStatusQuotes.Com पर Daily New All Hindi Quotes, Facebook Status, Romantic, Love, Motivational, Inspirational Stories, Shayari, Free SMS, Success Quotes Pictures, Whatsapp - Facebook Tips Tricks के लिेए आज ही Free Email Subscription लीजियें और आप हमसे Facebook, Twitter, Google Plus, RSS, Instagram, Youtube, Pinterest से भी जुडें और Daily New Update पायें

Oct 18, 2017

आप भी इस दुनिया में खास अनोखे है - Best Motivational Stories in Hindi for Students

एक जाने माने वक्ता अपने हाथों में 500रू. का नोट लिए सेमिनार हॉल में प्रवेश करते है। उस सेमिनार हॉल में लगभग 200 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने 500 रू का नोट सभी को दिखाते हुए पुछा - 'कौन-कौन इस 500रू. के नोट को लेने की इच्छा रखता है?'

हॉल में मौजूद लोगों के हाथ धीरे-धीरे उठने लगे।

उन्होंने कहा, 'मैं आप ही लोगों में से किसी एक को यह 500रू. का नोट देने वाला हूं, लेकिन पहले आप मुझे ये कर लेने दीजिए' यह कहकर उन्होंने नोट को मोड़-तरोड़ दिया।


seminar

उसके बाद उन्होंने पूछा - 'इसे अब भी कौन लेना चाहता है?' अभी भी लगभग सारे हाथ ऊपर थे।

'ठीक है' उन्होंने कहा। 'क्या होगा अगर मैं ये करूं?' ये कहकर उन्होंने 500रू. के नोट को फर्श पर गिरा दिया और उसे अपने जूते से रगड़ने लगे।

कुछ देर बाद उन्होंने उसे दुबार हाथ में लिया, लेकिन अब वह नोट बुरी तरह तुड़-मुड़ और गंदा हो गया था। फिर उन्होंने लोगों से पूछा - 'इसे अब भी कौन लेना चाहता है?' इस बार भी लगभग सभी लोगों के हाथ खड़े थे!

''मेरे दोस्तों, आज आप सभी ने बहुत ही बहुमूल्य चीज सीखा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने इस नोट के साथ क्या किया। आप इसे अब भी लेना चाहते है, क्योंकि इससे अब भी इसका मूल्य घटा नहीं है। यह अब भी 500 रू ही है। यही चीज हम सभी के साथ होती है। कई बार हम अपने जीवन में गिरते हैं, कठिनाईयों से लड़ते-लड़ते थक जाते है। अपने गलत निर्णयों से भारी मुसीबतों का सामना करते है। इन सारी परिस्थितियों से जूझ कर हम अपने आपको मूल्यहीन और बेकार समझने लगते है लेकिन इसका कोई अर्थ नहीं है कि हमारे जीवन में क्या हो चुका है और भविष्य में क्या होगा, आप अपना महत्व कभी नहीं खो सकते। आप खास है - इसे आप कभी न भूले।''

No comments:

Post a Comment

एक जाने माने वक्ता अपने हाथों में 500रू. का नोट लिए सेमिनार हॉल में प्रवेश करते है। उस सेमिनार हॉल में लगभग 200 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने 500 रू का नोट सभी को दिखाते हुए पुछा - 'कौन-कौन इस 500रू. के नोट को लेने की इच्छा रखता है?'हॉल में मौजूद लोगो...