बस नजरियें की बात है Hindi Attitude Short Story
एक आदमी एक मेले में Balloons (गुब्बारें) Selling करता था । इसी Work से वह अपनी जिंदगी की जरुरतो को पुरा करता था । उसके पास Green, Red, Blue, Yellow, White और अन्य कई Colors के गुब्बारें थे । जब भी उसे लगता है कि उसके गुब्बारे कम बिक (sell) रहे है तो वह हीलियम गैस (Helium Gas) से भरा एक Balloon हवा में उड़ा (Flying) देता । उस उड़ते हुए गुब्बारे को जब बच्चे (Child) देखते तो वह आकर्षित हो जाते और वैंसा ही गुब्बारा पाने (get) के लिए आतुर हो उठते । बच्चे वैंसा ही गुब्बारा खरीदेने (Buy) के लिए उस गुब्बारे वाले के पास पहुँचते और गुब्बारा खरीदेंते । उस आदमी की Balloon Selling फिर बढ़ने लगती है । उस आदमी की जब भी बिक्री Income व Earning कम होने लगती तो वह उसे बढाने के लिए गुब्बारे में हीलियम भरकर हवा में उड़ाने का तरीका अपनाता ।
एक दिन इसी तरह वो गुब्बारा बेच रहा था, अचानक उस गुब्बारें वाले को महसुस हुआ कि कोई उसके Jacket जैकेट को पीछे से खींच रहा है उसने पीछे पलट कर देखा तो वहाँ एक बच्चा खड़ा था बच्चे से उस गुब्बारे वाले से पुछा “अगर आप हवा में किसी Black काले रंग के गुब्बारें को छोड़ेगे, तो क्या वह भी हवा में उडेंगा ?” बच्चे के मुँह से इस सवाल ने गुब्बारें वालें का मन छू लिया । बच्चे की ओर मुंह करके गुब्बारे वाले ने जवाब दिया, “बेटे, गुब्बारा अपने रंग की वजह से नही, बल्कि उसके अंदर भरी चीज (Gas) की वजह से हवा में उड़ता है ।“
इस Story से हम क्या सीख सकते है :
1. व्यक्ति अपने नजरियें से महान बनता है । Sachin Tendulker, Amitabh Bacchan, Shahrukh Khan, Virat Kohli, MS Dhoni, PM Narendra Modi, APJ Abdul Kalam, Lata Mangeshankar, Dhiru Bhai Ambani और हजारो शख्सियत है जिन्होनें अपनी विपरित परिस्थितियों में खुद को महान बनाया । इन्होनें अपने नजरियें से अपनी जिंदगी को बदल डाला ।
2. हम अपने नजरियें को बदल कर अपनी जिंदगी बदल (Life Change) सकते है ।
3. अपने अच्छे नजरियें को विकसित करके आप भी अच्छें Student, Doctor, Engineer, Teacher, Advocate, Salesman, Actor, Director, Dancer, Singer, Business Man, Principle और Prime Minister भी बन सकते है ।
Tags: hindi story, attitude story, story in hindi, short stories in hindi, hindi short stories, hindi stories with moral, motivational stories in hindi, story for kids in hindi, short stories, inspiration story in hindi
No comments:
Post a Comment