Narendra Modi Quotes in Hindi | नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार - Sad status in Hindi for life | Thouhts | Quotes in Hindi
FBStatusQuotes.Com पर Daily New All Hindi Quotes, Facebook Status, Romantic, Love, Motivational, Inspirational Stories, Shayari, Free SMS, Success Quotes Pictures, Whatsapp - Facebook Tips Tricks के लिेए आज ही Free Email Subscription लीजियें और आप हमसे Facebook, Twitter, Google Plus, RSS, Instagram, Youtube, Pinterest से भी जुडें और Daily New Update पायें

Aug 22, 2017

Narendra Modi Quotes in Hindi | नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार

India के Prime Minister आदरणीय Narendra Modi (नरेन्द्र मोदी) के 15 प्रेरणादायक विचार Inspiration Motivational Thoughts Quotes in Hindi –
1. मैं नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार से हूँ और उसी रूप में गरिमा प्राप्त करना चाहता हूँ । हम एक स्वच्छ भारत का अभियान शुरू करना चाहते हैं । यदि हम एक स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं तो चलिए हम गाँव से इसकी शुरुवात करें ।

2. हमारे पूर्वज सांपों (Snake) के साथ खेलते थे,
और आज हम माउस (Mouse) के साथ खेलते हैं ।
nm
3. लोकतंत्र में जनता का फैसला अंतिम होता हैं जिसे हम सभी को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए ।

4. मुझे देश के लिए मरने का
मौका तो नहीं मिला पर देश की
सेवा करने का मौका ज़रूर मिला है

5. माना कि अंधेरा घना है,
लेकिन दीया जलाना कहॉं माना है ।

6. मैं नरेन्द्र मोदी उन माता पिता से सवाल करना चाहता हूँ जो अपने 11 अथवा 14 वर्ष की बच्ची पर लगाम लगाते हैं जबकि माता पिता को अपने लड़के से पूछना चाहिए वे कहाँ जा रहे हैं किससे मिल रहे हैं ? क्यूंकि बलात्कारी भी किसी की संतान हैं माता पिता का कर्तव्य हैं कि वो आशवासित रहे कि उनका बेटा किसी गलत दिशा में नहीं बढ़ रहा हैं ।

7. मैं आपसे वादा करता हूँ की,
यदि आप 12 घंटे काम करोंगे,
तो मैं 13 घंटे काम करूंगा,
यदि आप 14 घंटे काम करोगे,
तो मैं 15 घंटे काम करूंगा ।
क्यों? क्योंकि मैं कोई प्रधान मंत्री नहीं,
बल्कि प्रधान सेवक हूँ ।

8. मैं एक छोटा आदमी हूँ,
जो छोटे लोगों के लिये कुछ बड़ा करना चाहता हूँ ।

9. हर मतदाता नरेन्द्र मोदी बन गया ।

10. हम वादे नहीं,
इरादे लेकर आये हैं ।

11. मैं एक ऐसा भारत (India) बनाऊंगा
जहाँ सारे अमेरीकन्‍स (Americans) भारत को
वीसा (Visa) लेने लाइन में खड़े होगें ।

12. मुझे अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला पर मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला हैं ।

13. यदि मैं नगर निगम (Municipality)
का भी अध्यक्ष (President) होता तो भी उतनी ही मेहनत से
काम करता जितना पी.एम (Prime Minister) होते हुए करता हूँ ।

14. कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह तो संतोष लाती है ।

15. यदि 125 करोड़ लोग (Peoples) एक साथ काम करें,
तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा ।

16. भारत को सपेरों के देश के नाम से जाना जाता था और आज हमारे देश के आईटी पेशवरों (IT professionals) ने दुनियाँ को मंत्रमुग्ध कर दिया हैं ।
Tags: India, pm, narendra modi, motivational, inspiration, quotes, thoughts, saying, app, twitter, live, video, news, speech, today, photo, image, age, pm, modi ji, wife, news in Hindi

No comments:

Post a Comment

India के Prime Minister आदरणीय Narendra Modi (नरेन्द्र मोदी) के 15 प्रेरणादायक विचार Inspiration Motivational Thoughts Quotes in Hindi – 1. मैं नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार से हूँ और उसी रूप में गरिमा प्राप्त करना चाहता हूँ । हम एक स्वच्छ भारत...